एन एस एस का सात दिवसीय शिविर संपन्न

Report Pawan gupta Mathura 
मथुरा  अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एन एस एस का सात दिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कैंप फायर के साथ संपन्न हुआ। जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें – जगें । समवेत स्वर में छात्राओ द्वारा गाया हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत देर तक फिजाओं में गूँजता रहा। इस अवसर पर छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि माननीय चौधरी जगवीर सिंह प्रधान जी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए समर्पित यह सभी छात्राएं अभिनंदनीय हैं । अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राएं तो विशेष रूप से सराहनीय है ।यह क्षेत्र में निरंतर ही सक्रिय रहती है ।प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि हमारी छात्राएं युवा भारत की ऊंची उड़ान है। इस अवसर पर छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम – गणेश वंदना, नाटक ,भाव गीत ,समूह नृत्य,मिमिक्री आदि की प्रस्तुति की। प्रियंका ,अल्पना, शिखा, नवीन, कनिष्का ,अनुष्का ,श्वेता ,पूनम, पूर्वी, चांदनी संजीवनी तमन्ना दुर्गेश डिंपल ,शिवांगी ,खुशी, मोनिका, संध्या, निधि, बुलबुल, वर्षा, सोनम, की प्रस्तुति विशेष थी। ज्ञात हो कि इस सात दिवसीय शिविर में लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिदिन विविध कार्यक्रमों- साक्षरता अभियान, G-20 निबंध लेखन , G-20 पोस्टर निर्माण कार्यक्रम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम , वाद-विवाद, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं विविध सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लिया।छात्रा लक्ष्मी ,नवज्योति ,अनमोल, संगम, जया, ज्योति ,दीक्षा ,मोनिका, सपना, श्वेता ,शिवानी, रोचना विशेष सक्रिय रही। सात दिवसीय शिविर के संयोजन में डॉ निर्मल वर्मा , प्रवक्ता संध्या चौहान, मांडवी राठौर, विट्ठल पाराशर , नूतन देहर, मोनिका ,कनिका, शायमा, काजल, की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles