*एक पहल पाठशाला, दयालबाग में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन*
*छात्रों ने दिखाई अद्भुत वैज्ञानिक प्रतिभा*
आगरा| दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में आज एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 80 उत्साही छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में छात्रों ने विभिन्न नवोन्मेषी वैज्ञानिक मॉडलों और परियोजनाओं को प्रस्तुत किया, जो उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हैं। प्रदर्शनी का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया।
साध्वी खन्ना ने बताया की छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए, जो उनके ज्ञान और जागरूकता को दर्शाते हैं। श्रीमती निधि सिंह ने अन्य स्कूलों की तरह एक पहल स्कूल की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद दिया। डॉ॰ राकेश गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों को सराहा और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन आरुषि व वैशाली ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तरुण सिंह सैनी आयकर अधिकारी, आगरा), निधि सिंह (प्रभारी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा) और डॉ. राकेश गुप्ता (समाजसेवी) उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मनीष राय, ईभा गर्ग, अंकित खंडेलवाल, बरखा राय, नवीन कुमार, अंकुर कंसल, अश्लेष मित्तल, संजना, सुरभि का योगदान सराहनीय रहा।
*प्रतियोगिता परिणाम:*
सब-जूनियर श्रेणी:
प्रथम स्थान: आयुष वर्मा
द्वितीय स्थान: आयुष
तृतीय स्थान: शिवांश
जूनियर श्रेणी:
प्रथम स्थान: कृष्णवीर
द्वितीय स्थान: नितिन
तृतीय स्थान: आयुष
सीनियर श्रेणी:
प्रथम स्थान: प्रिंस
द्वितीय स्थान: सुहानी
तृतीय स्थान: शिवम कुशवाह
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा
आगरा