एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 फरवरी को मथुरा में किया गया

 

Madan Sarswat Mathura 

भारत सरकार, एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा बीएसए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी मथुरा एवं के सहयोग से महिला उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामबाबू हरित माननीय पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने अपने उद्बोधन में कहा है देश की लगभग आधी आबादी महिलाओं की है | महिलाओं का घर, परिवार, उद्यमिता में विशेष महत्व है | महिलाएं स्वभाव से परिश्रमी, सेवा भाव से परिपूर्ण होती हैं, वह अपने परिवार का पालनहार होती हैं परिवार के सभी सदस्यों को भोजन कराकर ही स्वयं भोजन करती हैं | भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान में कहा गया है *यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमते तत्र देवता* | देश और प्रदेश की सरकार ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं |विशिष्ट अतिथि डॉ रूपा अग्रवाल गोपाल महिला उद्यमी एवं रेडियोलॉजिस्ट मथुरा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत प्रयास हो रहे है परंतु इसको दिल से मानना एवं वरण करना होगा, उद्यमी बनना है और उद्यम या रोज़गार को बढ़ावा देना भी है, सकारात्मक सोच कुछ करने का बीज उत्पन्न करती है और जब लोग जुड़ते है तो विशालकाय पेड़ जैसा सृजन होता है | कोई भी उद्यम आयु जाति या लिंग का मोहताज नहीं, बस चाहिए केवल जज़्बा, तट पर बैठे कहाँ कुछ हाथ आएगा, रत्न मिलेंगे जब सागर की तह में जाएगा, कुछ ना आए हाथ अग़र माना मुट्ठी अधूरी है, चाहें कितना भी मुश्किल हो, पहला कदम ज़रूरी है कार्यशाला के तकनीकी सत्र में डॉ. सीमा सिंह सहायक प्रोफेसर सेठ पदम चंद जैन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इकोनॉमिक्स आगरा ने बहुत ही अच्छी प्रकार से लिज्जत पापड़ स्वयं सहायता समूह, सविता तमोली, अदिति गुप्ता फाउंडर मेंस्ट्रुपीडिया इत्यादि द्वारा किए गए उद्यमिता क्षेत्र में कार्य के बारे में विस्तृत रूप से बताकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन किया |डॉ मुकेश शर्मा आईएएस ने कार्यक्रम का समन्वयन किया साथ ही उन्होंने सार्वजनिक खरीद नीति, उद्यम पंजीकरण, एमएसएमई चैंपियन पोर्टल, एमएसएमई समाधान पोर्टल, एमएसएमई संबंध पोर्टल, एमएसएमई जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट योजना इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की | श्री सुशील कुमार यादव क्लस्टर विकास अधिकारी ने एमएसई क्लस्टर विकास कार्यक्रम, स्फूर्ति योजना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की |श्री अमित चतुर्वेदी वरिष्ठ सलाहकार वित्तीय साक्षरता केंद्र केनरा बैंक मथुरा ने डिजिटल पेमेंट एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला उद्यमिता क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया |श्री इंद्र प्रताप सिंह पूर्व महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ने एमएसएमई हेतु बैंक ऋण के संबंध में जानकारी प्रदान की | सुश्री कनिका गुप्ता कंपनी सचिव आगरा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ में उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी से कंपनी के पंजीकरण के बारे में जानकारी दी |श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस पोर्टल ट्रेनर भारत सरकार ने जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद में महिलाओं के विक्रेता के रूप में भागीदारी की जानकारी प्रदान की |एमएसएमई कार्यालय द्वारा खजानी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से दो अलग-अलग 6 सप्ताह प्रशिक्षण कार्यक्रमों क्रमशः फैशन डिजाइनिंग सांझी कला का पोशाकों एवं वस्त्रों पर प्रयोग तथा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली 61 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए उक्त कार्यशाला में 95 भावी एवं विद्यमान महिला उद्यमियों ने भाग लिया कार्यक्रम में विशेष सहयोग खजानी वेलफेयर सोसाइटी से सुश्री शिप्रा राठी श्री शोभित बीएसए कॉलेज से श्री आशुतोष दुबे, रजिस्ट्रार श्री भगवान सिंह का विशेष सहयोग रहा |कार्यक्रम का संचालन सुश्री छवि ने किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles