लोहामंडी क्षेत्र के अंतर्गत डिवीजन चौकी का मामला ।
जीएसटी कार्यालय के बाहर वाहन खड़े होने की वजह से हुआ हादसा ।
एक्टिवा सवार और मोटरसाइकिल सवार में हुई भिड़ंत । पूर्व में भी जीएसटी कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों के कारण कई हो चुके हैं बड़े हादसे ।
जीएसटी कार्यालय के बाहर जो बड़े वाहनों चालान कर कार्यालय में खड़ा करा जाता है वह जीएसटी कार्यालय के अंदर नहीं बाहर खड़ा किया जाता है जिसकी वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं ।
जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी पूर्व में भी कई उच्च अधिकारियों से जीएसटी विभाग के बाहर वहां खड़े होने की कर चुकी है शिकायत बावजूद इसके उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया कोई संज्ञान ।
जिस कारण आज एक्टिवा सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से हैं घायल आखिरकार कौन होगा इसका जिम्मेदार ।जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल वर्मा महासचिव मुकुल गर्ग कार्यकारिणी सदस्य रघुनंदन पाराशर ने थाने में एसीपी मयंक तिवारी को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की ।
रिपोर्ट = गोविन्द शर्मा