उत्थान शिविर में प्रतिभागियों ने जानें व्यक्तिगत सामाजिक एवं मानसिक विकास के गुर
फतेहपुर सीकरी । ब्लॉक क्षेत्र के गांव दूरा में पुरुषार्थ सेवा संगठन के द्वारा छात्रों एवं युवाओं का व्यक्तिगत, सामाजिक एवं मानसिक विकास कराने के उद्देश्य से उत्थान शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष जिगनेश कुमार इस शिविर के मुख्य वक्ता रहे एवं संगठन सचिव विराट कहरवार एवं शिव शंकर आर्य ने भी छात्रों को शिविर में प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया एवं बताया कि संगठन हर महीने एक शिविर का आयोजन करेगा जिसमें सभी छात्र युवा एवं नागरिक आमंत्रित होंगे इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सरकारी गैर सरकारी नौकरी के चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार में कुशल प्रदर्शन कराने के लिए तैयार करना होगा एवं प्रतिभागियों को सामाजिक एवं मानसिक तौर पर भी विकसित किया जायेगा । शिविर में छात्रों को दैनिक डायरी लेखन, उद्देश्य लिखने हेतु गोल कार्ड एवं शिविर के विभिन्न पहलुओं की जानकारी समेटे लेखन सामग्री प्रतिभागियों में वितरित की गई । प्रतिभागियों को लर्निंग बाय डूइंग के बारे में समझाया गया एवं वित्तीय शिक्षा के परिचय व उदाहरण जानकर शिविर में प्रतिभागी दंग रह गए । शिविर में श्री प्रीतम सिंह इंटर कॉलेज,एमबीडी इंटर कॉलेज एवं श्री राम मूर्ति देवी श्री दर्शन सिंह इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया । शिविर में श्री प्रीतम सिंह इंटर कॉलेज के चेयरमैन श्री विजेंद्र सिंह कहरवार एव एमबीडी इंटर कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर भूरी सिंह एवम प्रमोद शर्मा ने शिविर के आयोजन की प्रशंसा की ।
गोविन्द शर्मा