*उत्तर भारत से आए बॉडी बिल्डरों ने किया अपने कौशल का प्रदर्शन*
*इंडो बॉडी बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोशिएशन ने आयोजित करायी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप*
आगरा। इंडो बॉडी बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोशिएशन की ओर से खंदारी स्थित बम्बई वाली बगीची में डॉ. भीमराव आंबेडकर मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग फिटनेस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। उत्तर भारत के युवाओ के लिए सात भार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। शुभारम्भ राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, शिव मनोहर बौद्ध, रविंद्र पारस, एड. जगबीर सिंह और यतेंद्र सिंह ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
अध्यक्ष विष्णु चौहान ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में प्रेरित करने का एक सफल प्रयास है। इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हमारा देश इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। उत्तर भारत से आए विभिन्न बॉडी बिल्डरों ने अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। प्रतियोगिता में कुल डेढ़ लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी, जिसने विजेताओं को उनकी मेहनत और लगन के लिए प्रेरित करने का काम किया। इस अवसर पर सोनू उस्मानी, नदीम खान, शशि कपूर, राजा लवानिया, मनीष पाल, सोनू बघेल, मनीष मौर्या, आतिफ खान, अजय नागर, गौरव मसीह, विशाल, युवराज, नवल, शाहरुख़, सुदेश, पंकज, देवेंद्र, शोहेल, रहीस, लोकेश आदि मौजूद रहे।