रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री आशीष गर्ग की अध्यक्षता में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद मथुरा में किया जा रहा है। इसमे आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु आज दिनांक 06.11.2023 को सायं 04.30 बजे प्री ट्रायल बैठक का आयोजन जनपद न्यायाधीश, मथुरा की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में किया गया। इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा सहित अन्य अपर जनपद न्यायाधीशगण तथा आर्बिट्रेशन वादों से संबंधित मथुरा जनपद के फाइनेंस कंपनियों के अधिकारी व नामित/पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे।आयोजित बैठक में जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित आर्बिट्रेशन वादों के अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में निस्तारण कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा अधिकतम आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में उपस्थित फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों व नामित/पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोक अदालत में अधिकतम आर्बीट्रेशन वादों का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा जनपद मथुरा की आम जनमानस जिनके आर्बीट्रेशन वाद जनपद न्यायालय मथुरा में लंबित हैं, से अपील की गई कि वे अपने आर्बिट्रेशन वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण करा सकते हैं।