कागारौल/आगरा । प्राथमिक विद्यालय नगला सहवाज ग्राम पंचायत बरबर ब्लाक में कार्यरत शिक्षामित्र राकेश सिकरवार खेरागढ़ निवासी ग्राम गढ़ी ताल बरबर ने 48 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान विगत सोमबार को मृत्यु हो गयी थी आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष खेरागढ़ रनवीर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में दिवंगत राकेश सिंह के शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की । परिजनों का कहना है सुप्रीम कोर्ट से शिक्षक पद पर हुआ समायोजन निरस्त होने के बाद से अवसाद में जी रहे थे नींद की गोली खाकर सोते थे जिससे लीबर खराब हो गया और डाक्टर ने कैंसर सिद्ध कर दिया काफी दबाई कराई आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गयी और सोमवार दिनांक 8-12-2024को 2बजे दिल्ली एम्स में अन्तिम शांस ली। परिजनों ने बताया कि हम सभी दिल्ली थे पीछे से घर में चोरी हो गयी जिसमें जेवरात और पाँच हजार रुपये चोर निकाल ले गए
परिवार में पत्नी दो लड़के व दो लड़की हैं पिताजी बुजुर्ग है और बो भी बीमारी से जूझ रहे हैं । संगठन सरकार से माँग करता है दिवंगत राकेश सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करते हुए आश्रित को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए जिससे परिवार का गुजारा हो सके। प्रतिनिधि मण्डल में जय सिंह धाकरे,सतीश सिकरवार A.R.P विजय सिंह सिकरवार,प्रमोद कुमार,कुशवाह,सुरेन्द्र पाल सिंह,चोवेंन्द्र पाल सिंह,डाक्टर खेमसिंह,रामकुमार बघेल,बनवारी लाल पचौरी,हरिबाबू,चंद्रकांत शर्मा,प्रमोद सिकरवार,सुरेन्द्र सिंह,सत्यपाल,प्रदीप सिकरवार, सुभाष चौहान,सर्वेश सिकरवार,दीवान सिंह,पुष्पा देवी,किरन देवी,जसोदा देवी आदि सम्लित रहे।