कागारौल/आगरा । प्राथमिक विद्यालय नगला सहवाज ग्राम पंचायत बरबर ब्लॉक खेरागढ़ में कार्यरत शिक्षामित्र राकेश सिकरवार खेरागढ़ निवासी ग्राम गढ़ी ताल बरबर ने 48 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान विगत सोमवार को मृत्यु हो गयी थी, आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष खेरागढ़ रनवीर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में दिवंगत राकेश सिंह के शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और खेरागढ़ के एबीएसए दीपक कुमार,एआरपी सौरभ शर्मा एवं सतीश सिकरवार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया। सरकार से परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग रखी।
गोविन्द शर्मा