आरएलडी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा 

मथुरा राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमन्त्री जी के लिए जिलाधिकारी मथुरा  के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने बताया कि बीते 3 दिनों से पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि वेमौसम बरसात तथा तेज आंधी के कारण किसानों के आलू ,मटर ,मसूर, गेहूं तथा आम की फसल खेतों में चौपट हो गई ।एक तरफ किसान पहले से ही परेशान चल रहा था उस पर कुदरत के कहर ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है ।ऐसे में किसान की लागत भी नहीं निकल पाएगी ।जो गेहूं खेत में गिर गया है वह पतला हो जाएगा और पैदावार चौथाई रह जाएगी इसी तरह सरसों की फसल भी टूट कर खेतों में बिखर गई फल स्वरुप किसानों को काफी नुकसान हुआ ऐसे ही मसूर मटर और आम की फसल करने वाले किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है तथा मिर्जापुर जौनपुर हमीरपुर और महोबा सहित कई जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई !अतः किसान हित में हम आपसे निम्न मांग करते हैं -आकाशीय बिजली गिरने से मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ,गेहूं मटर तथा सरसों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए,आम का बौर बाग में ही गिर गया जिससे आम की फसल किसानों को भारी नुकसान हो गया उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए ,किसानों के सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाए,फसल बीमा योजना या अन्य कोई विशेष योजना के अंतर्गत किसानों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाए मुख्य रूप से उपस्थित

बाबूलाल प्रमुख, अनूप चौधरी, डॉ० अशोक अग्रवाल, अतुल सिसोदिया, रामवीर सिंह भरंगर, मुकेश प्रमुख, डॉ० सत्यभान सिंह, मोतीराम बौद्ध, कायम कुरैशी, महेश्वर नाथचतुर्वेदी नारायण सिंह विप्लवी,कमल सिंह दिवाकर, डॉ0 सतीश चंद्र, सूरज पहलवान, विंद्र नरवार, हेमराज गुर्जर, अमित गुर्जर, अनुराग चौधरी, सोहनलाल वाल्मीकि, जयवीर सिंह, बच्चन पहलवान, चरण सिंह छाता, भीम चौधरी, इंजि० बलवीर सिंह, फोरमैन छाता, तेजपल सिंह गरसौली कृष्णावीर सिंह, बच्चू काका, बबलू मोरा,शिव सिंह फौजदारी, अनिल   पचहरा विश्वनाथ साधु चौधरी घनश्याम चौधरी चौधरी अनुराग संतोष करतार आदि उपस्थित

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles