रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा। बोर्ड परीक्षा को लेकर समस्त विद्यालयों की आधारभूत सुविधाएं जैसे विद्यालय कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पेयजल व्यवस्था, शौचालय शिक्षकों की संख्या विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा कंप्यूटर की उपलब्धता कार्यालय कक्ष तथा विद्यालय में प्रबंधक का आवास होना आदि सूचनाएं यूपीएमएसपी पोर्टल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा डाली जाती हैं। जिसका भौतिक सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जाता है। बीएसए डॉ. भास्कर मिश्रा के निर्देशन पर ब्लॉक नोडल अधिकारियों द्वारा इस बार भी निरीक्षण किया गया। ब्लॉक नोडल अधिकारी बलदेव डॉ. अखिलेश यादव द्वारा राया ब्लाक के विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। सह नोडल अधिकारियों में महेश चंद्र, लाल सिंह, भुवनेश शर्मा, रेनू जादौन, ममता, गुड्डी देवी, दिव्या शर्मा आदि ने अपने अपने सेक्टर के विद्यालयों का निरीक्षण किया। मनकामेश्वर इंटर कॉलेज राया में भौतिक निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव ने प्रधानाचार्य प्राणेश गुप्ता से विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं। कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों से वार्ता की सीमित संसाधनों में गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालित विद्यालय की सराहना की। डॉ. अखिलेश यादव ने सह नोडल अधिकारियों को उनके समय पर कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा सम्मान प्रतीक पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर भवानी शंकर जांगिड़ के साथ डॉ.अखिलेश यादव ने सड़क सुरक्षा की ट्रेनिंग में सोफिया इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हिमांशु के साथ प्रतिभाग किया। ब्लॉक के शिक्षकों को सड़क सुरक्षा संचारी रोग तथा इंस्पायर अवार्ड योजना के बारे में भी बताया।