रिपोर्ट – ब्यूरो
मथुरा 31 जुलाई/कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह दिनांक 15 अगस्त, काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ, हर घर तिरंगा अभियान 2024, हरियाली तीज दिनांक 7 अगस्त 2024 तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 26 अगस्त 2024 की व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय पर्व पर अधिकारी सहित समस्त स्टाफ अपने अपने कार्यालयों में मौजूद रह कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी अपने कार्यालय की साज सज्जा, साफ सफाई, लाइटिंग, डेकोरेशन आदि के माध्यम से 15 अगस्त को सुंदर बनाएगा।
15 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद प्रतियोगिता, शहीद संबंधी कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और सभी स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। स्कूलों एवं कॉलेजों में वाद विवाद, चित्रकला, प्रदर्शनी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए। शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम एवं माननीय जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए तथा शहीद के परिवारजनों को सम्मानित किया जाए।
स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाए तथा क्रॉस कंट्री रेस कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फैराया जाए। लोगो को प्रेरित करे। सभी सम्बन्धित अधिकारियों/विभागों को यथा समय सभी तैयारियाँ करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय निकाय स्तर पर वीरों को वंदन व ध्वजारोहण राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में जारी शासनादेश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाय।
इसी क्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व तथा हरियाली तीज को लेकर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में ड्यूटी की उन अधिकारियों से सुझाव तथा अन्य एडिशनल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात प्रबंधन व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान तैयार रहे और पार्किंग डाइवर्जन प्रोपर रहे। बरसात होने पर पानी की निकासी हेतु पर्याप्त व्यवस्था करें। भीड़ नियंत्रित करने की कार्य योजना बनाई जाएं, भीड़ को एकत्रित न होने दें, निकासी द्वार की सीडी पर किसी कों खड़ा न होने दें। मानवता के प्रति अपनी जवाबदेही रखें और पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष बेहतर से बेहतर व्यवस्था करनी हम सबकी जिम्मेदारी है। व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए होटल, मंदिर, धर्मशाला आदि के लोगों के साथ संवाद स्थापित करें। ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारी अपना व्यवहार सकुशल बनाए रखें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर प्लानिंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्था की जाएं। एडवांस प्लानिंग करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें, पुलिस अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक करें और मौके पर जाकर मंदिर प्रबंधन के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने। पार्किंगो के टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दें, विद्युत लाइनों को प्लास्टिक कवर से कवर किए जाएं और लटके हुए तारों को ठीक कराया जाए, अतिक्रमण हटाया जाए।
श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक सप्ताह पहले सभी कार्यवाही कर लें और किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। भंडारों में वितरित प्रसाद की चेकिंग करें, जिससे श्रद्धालु को अच्छा प्रसाद मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्योहार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव विधि विधान से जिस तरह हर बार मनाया जाता था, उसी तरह मंदिर के सेवायतों द्वारा मनाया जाएगा। हर साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा श्रद्धालु मथुरा आयेंगे इसलिए हमे पहले से व्यापक रूप से तैयारियां करनी है और श्रद्धालुओ को बृज भूमि की पवित्रता और इसकी पौराणिक अस्तित्व से अवगत कराना है l
जिलाधिकारी ने मंदिरों के साथ-साथ चौराहों को भी सजाने तथा सड़कों पर लाइटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था समुचित की जाए जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नगर निगम, पुलिस, एमवीडीए तथा मंदिर के सेवायत से कहा कि सभी लोग इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।
श्री सिंह ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और लोगों के लिए जगह जगह पर मोबाइल शौचालय तथा पेयजल होना चाहिए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रोड की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए l स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम, एम्बुलेंस, मेडिसिन की पर्याप्त मात्रा और अस्थायी अस्पताल की पहले से तैयारी कर ली जाए l पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना पर गोता खोर और पुलिस वालों की ड्यूटी लगायी जाए l
विशेष ध्यान ट्रैफिक के ऊपर देते हुए निर्देश दिए कि चौराहों पर पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के सहयोग से जाम पर अंकुश लगाए l उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से प्यार से बात करे जिससे ब्रज की अच्छी छवि पूरे देश मे फैले।