*आगरा से बड़ी खबर
*
विमला देवी इण्टर कॉलेज कुबेरपुर में केन्द्र व्यवस्थापक की बड़ी लापरवाही उजागर
*नियमों की अनदेखी कर बोर्ड परीक्षा का लगातार संचालन*
शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में लगे
*चुप्पी साधने वाला शिक्षा विभाग आखिरकार कब करेगा कार्यवाही*
अलमारी के लॉक तोड़कर परीक्षा कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
*स्ट्राँगरूम सहित पेपरों के सभी अलमारियों की चाभियाँ प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता से गुम होने के बाद आनन फानन में ताला तोड़कर किसी तरह सुबह हाई स्कूल की चित्रकला विषय की परीक्षा कराई गई*
स्ट्राँगरूम की सभी चाभियाँ वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक के पास सुरक्षित न रख कर अपने पास ही रखने का मामला सामने आया
*बोर्ड परीक्षा में बिना अनुमति के केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा मुख्यालय छोड़ने की घटना उजागर*
शासन के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां, नकल विहीन परीक्षा को विमला देवी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य दे रहे हैं चुनौती
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा
आगरा