*कलेक्ट्रेट एसबीआई ब्रांच ने स्वच्छ पर्यावरण में अपनी भागीदारी कराई दर्ज, ट्री गार्ड से पौधों का होगा संरक्षण*
आगरा.15.12.2024.आज कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई ब्रांच ने आगरा में स्वच्छ पर्यावरण की मुहिम में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए सीएसआर फंड के माध्यम से 400 ट्री गार्ड आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुणमोली तथा एडीए वित्त नियंत्रक श्रीमती रीता सचान को सुपुर्द किया।
उक्त 400 ट्री गार्ड का उपयोग जनपद में कराए गए वृक्षारोपण के अंतर्गत वृक्षों की सुरक्षा में होगा तथा क्लीन आगरा ग्रीन आगरा की मुहिम को गति मिलेगी। वृक्षारोपण के बाद रोपित पौधों की सुरक्षा आगरा विकास प्राधिकरण की प्रमुख चिंता रही है एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच द्वारा 400 ट्री गार्ड उपलब्ध कराए जाने से अब रोपित पौधों को ट्री गार्ड से कवर किया जाएगा। वित्त नियंत्रक श्रीमती रीता सचान ने इस पहल की सराहना की तथा एसबीआई तथा कलेक्ट्रेट शाखा प्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर मुख्य प्रबंधक (ऋण) श्री हितेश जैन, शाखा प्रबंधक श्री अभय दास, प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार सिंह, धीरज वर्मा आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा