आगरा में ज्ञात हो कि पूरे भारतवर्ष से कई गुना बेहतरीन तरीके से निकलने वाली श्री राम बारात आज आगरा में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई पुरुषोत्तम श्री राम जी की बारात को सह कुशल संपन्न कराने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय के निर्देशन में एसीपी कोतवाली एसीपी हरी पर्वत आदित्य थाना प्रभारी मंटोला सत्यदेव शर्मा क्राइम इंस्पेक्टर सरताज खान कमला नगर थाना प्रभारी निशामक त्यागी इंस्पेक्टर अमित मान टीएसआई जलालुद्दीन इंस्पेक्टर प्रवीण शुक्ला चौकी प्रभारी रेलवे लाईन हरीशचंद्र साहसी उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह आदि की उपस्थिति में चहूं ओर चाक चौबंद पुलिस व्यवस्थाएं नजर आ रही थीं पुरुषोत्तम श्री राम जी की बारात में गैर जनपदों का भी काफी पुलिस फोर्स नजर आ रहा था यह पुलिस विभाग की बहुत ही काबिले तारीफ खिदमत नजर आ रही थी वही गोपनीय विभाग के इफ्तिखार कादरी सहित गोपनीय विभाग के सक्रिय जवान भी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन करते हुए नजर आ रहे थे आगरा में पुरुषोत्तम श्री राम जी की बारात में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा पैदा ना हो इसका पुलिस प्रशासन द्वारा खास तौर से ख़्याल रखा जा रहा था आपको बताते चलें कि उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात आज आगरा में बड़े ही धूमधाम से आगरा के मनकामेश्वर से शुरू हुई जहां केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और रामलीला कमेटी ने प्रभु श्रीराम के साथ चारों भाईयों की आरती उतार कर प्रभु श्रीराम की बारात शूरू की गई राम बारात में लगभग 180 से ज्यादा झांकियां शामिल रही जिसमे करौली माता से लेकर बाबा श्याम और अयोध्या में बने प्रभु श्रीराम अकी झांकी प्रमुख रही,प्रभु श्रीराम की बरात में मानों जैसे पूरा शहर ही अयोध्या में तब्दील हो गया हो,लाखों की संख्या में प्रभु श्रीराम की बरात में दूल्हा बने अपने आराध्य की एक झलक पाने को राम बारात के रास्ते में भक्त पलकें बिछाए बैठे नजर आ रहे थे प्रभु श्रीराम कल सुबह करीब 9 बजे यानी रविवार को मिथिला नगरी बने अग्रसेन सेवा सदन लोहा मंडी पहुंचेंगे जहां राजा जनक बने प्रमोद वर्मा और पूरी जनकपुरी कमेटी प्रभु श्रीराम और उनके भाइयों का भव्य स्वागत इस्तकबाल करेंगे प्रभु श्रीराम की बरात में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा और माता कौशल्या बनी ललिता शर्मा ने कहा की ये पल उनके जीवन का अनमोल पल है जब उन्हें प्रभु श्रीराम की माता पिता बनने का सौभाग्य मिला है,आज उनका जीवन धन्य हो गया है।