आखिर कौन है ये भाजपा नेता?
किरावली।युवा नेता की सक्रियता क्षेत्रीय लोगों के बीच कौतूहल एवं चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दर्जनों भर वाहनों के साथ क्षेत्रीय सड़कों पर रोड शो जरिए धमाल मचा रहे ये कथित भाजपा नेता आखिर कौन है?
ऐसा प्रतीत होता है कि स्वयं को भाजपा नेता के रूप में प्रचारित कर रहे इस युवा नेता को भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा शायद चुनाव का लाइसेंस दे दिया है? युवा नेता की सक्रियता के चलते कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता भी इस युवा नेता की चहल कदमी से हैरान हैं।
हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने इस युवा नेता को भाजपा कार्यकर्ता होने से साफ इंकार किया है।
फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पाने के लिए अनेक नेता लालायत हैं।तथा अपने मनसूबे पाले हुए हैं भाजपा सूत्रों की मानें तो फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव लडने वालों की लम्बी फेहरिस्त है। जिनमें मौजूद विधायक चौधरी बाबूलाल, उनके बेटे डा रामेश्वर चौधरी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर , भाजपा रालोद गठबंधन बृजेश चाहर ,किसान संघ मोहनसिंह चाहर, अछनेरा पूर्व चेयरमैन डा अशोक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक राना , जितेंद्र फौजदार, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पुत्र डा संजीव पाल सिंह आदि नेता टिकट की लाइन में हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मथुरा जिले के कुछ युवा उत्साही लोग स्वयं को भाजपा नेता के रुप में प्रचारित कर रहे हैं।युवा नेता दर्जन भर गाड़ियों के काफिले के साथ सड़कों पर रोड शो कर रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों को विकास के नाम पर लुभावने आश्वासन दिए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कथित भाजपा नेता लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर रोब भी झाड़ने लगे हैं।इन आरोपों की पुष्टि भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कथित भाजपा नेता स्वयं को भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रचारित करने लगे हैं। गांव और कस्बों की दीवारों पर अपने नाम प्रचारित करने के लिए बाल पेंटिंग कराई जा रही है। सूत्रों की मानें तो कथित भाजपा नेता द्वारा क्षेत्र में अपने पहचान बनाने के लिए दर्जन भर गाड़ियों को इकठ्ठा की गई है। स्वयं के द्वारा संचालित गाडी पर लिए फाइनेंस को वसूलने के लिए कम्पनी के लोगों तलाश कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस युवा नेता के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
युवा नेता भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया का कहना है कि क्षेत्र की सड़कों पर जो स्वयं को भाजपा नेता प्रचारित करते हुए घूम रहा है उसे वह जानते तक नहीं है । जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट करते हुए बताया है कि चौधरी अमित सिंह नामक कोई भी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल नहीं है।इस जालसाजी को लेकर शीर्ष नेताओं को अवगत कराया दिया है।