आंगनबाड़ी केदो पर बच्चों को बांटी इंफ्रा किट , बच्चों के चेहरे खिले
फतेहपुर सीकरी । गुरुवार वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बी एन वेलफेयर फाउंडेशन और लायंस क्लब आगरा आइकंस के तत्वधान से सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों की शिक्षा को और बेहतर करने के लिए शिक्षण कार्य हेतु इंफ्रा किट जिसमें की 10 कुर्सी, मेज , ट्राइसाइकिल ,वाइट बोर्ड , घोड़ा गाड़ी,फूल ,फल,जानवर,पक्षी,आदि से संबंधित चार्ट व खिलौने वितरित किये गये जिनकी कुल संख्या 71 है जो कि अलग – अलग आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी गई । जिसमें लायंस क्लब आगरा आइकंस के प्रेसिडेंट और रासा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक रिशु अग्रवाल व बी एन वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्ट मानस रघुवंशी एवं ब्लाक फतेहपुर सीकरी की सीडीपीओ आभा शुक्ला ,रासा इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव, स्कूल के समन्वय नवीन कुमार वर्मा, एवं आंगनवाड़ी केंद्र सहायिका भी मौजूद रही,आज ग्राम पंचायत दुल्हरा एक आंगनवाड़ी केंद्र और नगर -3 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी गई ,आगरा और फतेहपुर सीकरी की कुल 21 आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी जा रही हैं ,कुल मिलाकर 1500 वस्तुएं बच्चों की शिक्षा के लिए दी जाएंगी । किट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।
गोविन्द शर्मा