फ़िरोज़ाबाद /टूंडला ( कमर अहमद )शनिवार को नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनिअन द्वारा रेलवे अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर ए सी एम एस /टी डी एल का धेराव किया गया व विरोध प्रदर्शन किया गया।एवम उसके बाद डिप्टी सी टी एम टी डी एल को यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया।जिसमें अस्पताल में स्टाफ की कमी,कॉलोनी व अस्पताओं में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप व गंदगी का समाधान,स्टाफ को सिक पर ना लेना और बगैर बताए सिक से एब्सेंट कर देना,व ट्रेन मैनेजरों की वर्किंग सम्बन्धी समस्याओं को रखा।
प्रदर्शन का नेतृत्व अमित पाल सिंह ने किया व जय किशन अजवानी,शैलेश
वर्मा,दिनेश,प्रवीण,राजीव,मुदित शर्मा,अखिलेश मीरानी,अवधेश,श्रवण,संतोष,देवेश,आदि रेलकर्मी साथी प्रदर्शन में शामिल रहे।