किरावली/सोमवार को सूचना पर थाना किरावली के अंतर्गत मिढ़ाकुर पुलिस ने देर रात नौ बजे आगरा जयपुर हाईवे पर डावली मोड़ के पास छापा मारकर एक ब्यक्ति को अवैध देशी शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त रनवीर सिंह पुत्र उदय सिंह निबासी सकतपुर थाना किरावली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के आपीएस से पुलिस ने देशी शराब के 28 पौवा बरामद किये हैं। मंगलवार को थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के अंतर्गत निरुध्द कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया।