रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में जनपद मथुरा में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 12/07/2023 को जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, सयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा श्री राजेशमणि त्रिपाठी ,उपआबकारी आयुक्त आगरा प्रभार आगरा श्री दिनेश सिंह व जिला आबकारी अधिकारी श्री कुमार प्रभात चंद्र के निर्देश पर आबकारी टीम मथुरा द्वारा थाना वृंदावन अंतर्गत हजारी मल स्कूल के मैदान से एक अभियुक्त हरीश पुत्र फागुनी राम निवासी गोरा नगर हैजा हॉस्पिटल के पीछे थाना वृंदावन को 14टेट्रा पैक नगीना ब्रांड अवैध देसी शराब (कुल 2.8 बी एल) उत्तरप्रदेश मे विक्रय हेतु एवम 17 प्लास्टिक के पाउच मे कुल 265 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त के विरुद 8/20 एन डी पी एस एक्ट व आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत थाना वृंदावन में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया।