रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में जनपद मथुरा में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, सयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा श्री राजेशमणि त्रिपाठी ,उपआबकारी आयुक्त आगरा प्रभार आगरा श्री दिनेश सिंह व जिला आबकारी अधिकारी श्री कुमार प्रभात चंद्र के निर्देश पर क्षेत्र-5 व क्षेत्र-3 की सयुक्त टीम द्वारा थाना गोवर्धन के अंतर्गत भातु कालोनी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त पुष्पेंद्र पुत्र मोहन निवासी बछगांव मथुरा के कब्जे से प्लास्टिक की एक कैन में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोवेर्धन में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।