अमित हिंडोचा के प्यार के परवाने बने देशी स्टार समर सिंह, यमनी सिंह और मधु सिंह राजपूत

अभिषेक सावंत।

अयोध्या। ACH Entertainment के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म प्यार का परवाने का आज भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में महूर्त करके शुभारंभ कर दिया गया। इस फिल्म में मुख्य नायक समर सिंह और उनके अपोजित नायिका यामिनी सिंह एवं मधु सिंह राजपूत हैैं। अयोध्या की पावन नगरी पर समर सिंह एवं यामिनी सिंह व मधु सिंह राजपूत का प्रेम त्रिकोण दृश्य का फिल्मांकन कर भोजपुरी फीचर फिल्म प्यार के परवाने का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथि गण उपस्थित रहे। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर अमित हिंडोचा, को – प्रोड्यूसर यामिनी सिंह रहे। फिल्म निर्देशन का बागडोर सुनील माझी के हाथ में है। उन्होंने बताया यह फिल्म लव स्टोरी है जिसमे रोमांस व एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा। जिसे मशहूर भोजपुरी लेखक एस के चौहान ने लिखा है अन्य टेक्नीशियन की बात करें तो फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा है। कैमरामैन डीके शर्मा है प्रोडक्शन मैनेजर संजय कुमार सिंह उर्फ राजा भैया, दर्शन जेटानिया है कार्यकारी निर्माता शाहनवाज हुसैन है। पीआरओ अरविंद मौर्या व हिमांशु यादव है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो देशी स्टार समर सिंह के साथ यामिनी सिंह, मधु सिंह राजपूत, नूर तोबा, अनूप अरोड़ा, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, गिरीश शर्मा, विवेक पाण्डेय, बबलू पंडित, रेशमी पाठक, पप्पू सिंह राजपूत और वहां के अन्य लोकल कलाकार भी नजर आएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles