अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन


रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा 

मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रथम चरण में नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक के रूप में वृंदावन से पधारी श्रीमती रितु एवं डॉ वैष्णवी जयराम जी ने छात्राओं की कला को परख कर अपना निर्णय दिया नृत्य प्रतियोगिता में छात्रों ने पुरानी फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभागार में उपस्थित निर्णायक गण एवं अतिथिगण मंत्र मुग्ध हो गए नृत्य प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं में एकल नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार संजीवनी द्वितीय स्थान बुलबुल तथा तृतीय स्थान वर्षा ने प्राप्त किया इसी श्रृंखला में युगल नृत्य के लिए प्रथम स्थान बी. ए.विभाग की छात्राएं अनुष्का और तनुजा हिमांशी और अनुष्का निधि और निशा द्वितीय स्थान प्रेरणा और गरिमा तृतीय स्थान शिवानी और प्रिया ने प्राप्त किया। दीपोत्सव पर रचनात्मक निर्माण प्रतियोगिता में भी निर्णायक के रूप में पधारे के. आर.डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभाकर वर्मा एवं दामोदर घोष ने छात्राओं द्वारा सजाए गए विभिन्न प्रकार के दिए तालियां कंदील मामबत्तियां रंगोलिया बंदनवार आदि का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण करके प्रथम स्थान मानवी सक्सेना द्वितीय स्थान वेदिका तृतीय स्थान शालिनी को तथा प्ले द्वारा बनाई गई गणपति की मूर्ति के लिए प्रथम स्थान ज्योति को द्वितीय स्थान मोनिका को और तृतीय स्थान शिवांगी को दिया गया अमरनाथ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी जी द्वारा प्रतियोगिता में सफल छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया गया प्राचार्य जी ने छात्राओं के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन छात्र डिंपल द्वारा किया गया एवं संयोजन कल्चरल क्लब की प्रवक्ता मानवी राठौर शालिनी भारद्वाज डॉक्टर मनोरमा कौशिक एवं आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब की प्रवक्ता शायमा नूतन डॉ सरिता डॉ आरती शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles