अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन सशक्तिकरण के उपलक्ष्य पर, खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन सशक्तिकरण के उपलक्ष्य पर, खेल-कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कागारौल /आगरा । आज बुधवार 18.12.2024 को जनपद आगरा में समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों ( दिव्यांग जनों ) के उत्साह वर्धन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन सशक्तिकरण दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर सरस्वती जी जिला विधायक निरीक्षक द्वितीय श्री विश्व प्रताप सिंह एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मानवेंद्र सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया इनके साथ । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सयुक्त शिक्षा निदेशक श्री आर पी शर्मा।द्वारा दिव्यांग बच्चों की दोड प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समस्त खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया । माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर प्रसन्न हुई और बच्चों आशीर्वचन देते हुए उन्होंने बताया कि कर्म प्रधान है, उन्होंने का दिव्यांग बच्चों को सद्भाव बताया और समझाया कि आप किसी से कम नहीं है ,निरंतर आप प्रयासरत रहिए और बहुत अच्छे-अच्छे उदाहरण दिए जिससे बच्चों के अंदर उत्साह जागृत हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने भिन्न भिन्न प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने बाले, दृष्टिवधित बच्चों की दौड़, छू कर पहचानों प्रतियोगिता ,गायन प्रतियोगिता , म्युजिकल कुर्सी दौड़ मूकबधिर बच्चों की खो खो,कबड्डी ,100 मीटर दौड़ ,50 मीटर दौड़, निवन्ध, ड्रॉइंग आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों को पुरस्कृत किया गया । जिसमें क्रमशः रफ़ी अहमद किदवई इंटर कालेज से जागृति, तमन्ना दीक्षा, कृष्णवीर, एवं तुलाराम इंटर कालेज के बच्चे और महाकवि सूर स्मारक इंटर कॉलेज, सांकेतिक मूक बधिर विद्यालय, राधा स्वामी आवासीय विद्यालय, एन ए वी इण्डिया आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और पुरुस्कार प्राप्त किये। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर जी एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री आर पी शर्मा जी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किये। कार्यक्रम में आये सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गए।कार्यक्रम का संचालन श्री गोपाल दास शर्मा किया गया।बच्चों के लिए नाश्ता एवं दोपहर में भोजन का भी प्रबंध किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा से जिला समन्वयक डब्लू एन मिडिल, स्पेशल एडुकेटर श्याम कुमार धाकरे, सुरेश भारती, दीपेश सिंह, एवं बेसिक और माध्यमिक के पी टी आई श्री अनिल कुमार, श्री अरुण कुमार सिंह, श्री सौरभ भदौरिया एवं हरीवल्लभ ओझा मदनलाल ,शैलेंद्र ,मुहम्मद शैफ एफ पी र आई से दीनबन्धु शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles