अछनेरा |अछनेरा कृषि अनाज मंडी में भाई राजेश खण्डेलवाल और पंकज चौधरी जी की नई आढत का श्रीमती प्रवीना जी अध्यक्ष नगर पंचायत किरावली व उनके सुपुत्र अभिजीत इन्दौलिया जी के साथ सँयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। एवं नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
आपका अपना
डॉ रामेश्वर चौधरी
फतेहपुर सीकरी आगरा