आगरा।नहरों की सिल्ट सफाई आवश्यकता अनुसार पानी न दिए जाने व अधीक्षण अभियंता की तानाशाही की तीन सदस्यीय कमेटी जाँच करेगी। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में किसानों के साथ मण्डलयुक्त कार्यालय पर 13 नवम्बर को धरना प्रदर्शन कर लोअर खंड आगरा की नहरों सिल्ट सफाई, नहरों में पूरी क्षमता से पानी न आने व अधीक्षण अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र फोगाट की किसानों के साथ अभद्रता व तानाशाही रवैये की जाँच के लिए ज्ञापन दिया अपर आयुक्त प्रशासन मंजू लता के आदेश पर संयुक्त विकास आयुक्त शशि मौलि मिश्र लोक निर्माण खंड फिरोजाबाद मैनपुरी के अधीक्षण अभियंता व संयुक्त निदेशक कृषि आगरा मण्डल आगरा की तीन सदस्यीय कमेटी किसानों द्वारा अधीक्षण पर लगाए गए आरोपों की उच्चस्तरीय जाँच करेगी। किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप ने बताया कि सोमवार को जेडीसी कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा