धन्नाड्यों पर मेहरबानी, गरीबों पर अत्याचार कर रहा विद्युत विभागः भाकियू’
-पांच घंटे अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर जड़ा ताला
-पुलिस के पहरे में बिजली घर पहुंचे सहमे हुए अधिकारी
रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा, 14 सितम्बर (मानव)ः इन दिनों जनपद में विद्युत विभाग कई तरह के आरोपों के घेरे में है। लोग अपने तरीके से अपना आक्रोश जता रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पागल बाबा बिजली घर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता पागल बाबा बिजली घर पर पहुंचे। बिजली घर पर अधिकारियों के न मिलने पर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के ऑफिस में ताला लगाकर ऑफिस के बाहर बैठ गए। करीब पांच घंटे तक कार्यालय पर भाकियू कार्यकर्ताओं का कब्जा रहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को बुलाया उसके बाद सभी अधिकारी अधिशासी अभियंता के साथ कार्यालय पर पहुंचे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद अधिशासी अभियंता को कार्यालय में घुसने दिया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह गवार, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, युवा महानगर अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत बिल के नाम पर जनता का शोषण कर रहे हैं। जिन पर लाखों का बिल बकाया है उनके कनेक्शन नहीं काटे जाते, गरीब आम जनता का अगर एक माह का बिल हो तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है। विद्युत विभाग विद्युत बिल के नाम पर जनमानस का उत्पीड़न कर रहा है। गरीब लोगों की सुनवाई विभाग में नहीं है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राजवीर, वृंदावन नगर उपाध्यक्ष विनोद निषाद, परसोत्तम निषाद, लुुुुकुट बिहारी निषाद, पप्पू निषाद, दीपक, सूरज, विष्णु, परसी, फैजान कुरैशी, मुजाहिद कुरैशी, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।