अछनेरा में 76 बा गणतंत्र दिवस मनाया बड़ी धूमधाम से
अछनेरा-76 बे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कस्बा अछनेरा के सभी विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया! भारत मे सबसे पहला गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को देश में मनाया गया था 26 जनबरी को हमारे संबिधान को अपनाने का प्रतीक है!इसी दिन हमने अंग्रेजो के कायदे कानून हटाकर अपना सम्भिधान बनाकर इसे लागू किया था!इसी उपलक्ष्य में 76बे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी विद्यालयों में वीर शहीदों को याद करते हुए उन सभी को नमन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए श्री शिवप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में डॉ संजीव पाल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे रहे झंडारोहण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों के बारे में याद दिलाया इस दौरान कॉलेज प्रबंधक राजीव लोचन, प्रधानाचार्य सियाराम सोलंकी,अशोक राणा आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा!
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा