कल्याण करोति संस्था द्वारा अछनेरा में निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का हुआ आयोजन
अछनेरा -अछनेरा मैं स्वर्गीय विकास सिंघल की पुण्य स्मृति में पी अन ट्रेडर्स के सौजन्य से कल्याण करोति संस्थान द्वारा अग्रवाल सेवा सदन अछनेरा में निशुल्क दिव्यंग सेवा शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें ऑडियोलॉजी डॉक्टर अक्षय धीमान कानों से संबंधित मरीजों की निशुल्क जांच की गई एवं कम सुनने से संबंधित मरीजों को कानों की मशीन के लिए चयनित किया गया जिसमें डॉक्टर पवन राणा पौस्थेटिक एन्ड ऑर्थोपेडिक के द्वारा दिव्यांग भाइयों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए चयनित किया गया इस शिविर में 105 दिव्यांग भाइयों ने पंजीकरण कराकर परीक्षण कराया जिसमें से 10 व्हीलचेयर 8 हैंड स्टिक 2 वॉकर 3 कृत्रिम पैर 9 जोड़ा बैसाखी 9 कैलिपर एवं 4 कानों की मशीन हेतु चयन किया गया इस शिवर में टेक्नीशियन राजू,महिपाल,कुलदीप,सचिन दीपक गौर, आरके वर्मा, के के शर्मा, गौरी शंकर अशोक चौधरी आदि
इस मौके पर गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे प्रेम नारायण सिंघल, राजीव भारद्वाज, नरेंद्र शर्मा, अवधेश उदैनिया, सीएचसी प्रभारी नीरज, विपिन बिहारी मिश्रा, ई ओ अरुण यादव, थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा, मंडल अध्यक्ष गुलशन गर्ग, दीपक गोयल,मनी सिंगल और गौरव शर्मा आदि व्यक्ति मौजूद रहे