थाना अछनेरा क्षेत्र के मोहल्ला मोहन गिरारा में दिनदहाड़े दिया चोरी की घटना का अंजाम | मोहन गिरा निवासी शैलेंद्र पुत्र अतर सिंह के घर में चोरों ने सेंधमारी मेरी कर दी | जब शैलेंद्र का नौकर पिंकी रविवार को कम पर नहीं आया तब शैलेंद्र खुद उसे रात घर पर रुका था | सोमवार को सुबह घर का ताला लगाकर मथुरा निकल गए |
जब शाम को पिंकी घर आया तो उसने करके ताले टूटे हुए पाए | पिंकी ने इसकी सूचना अपने मकान मालिक और पुलिस को दी | पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि चोरों ने 25700 की नगरी पर हाथ साफ कर दिया है अन्य सामान चोरी की पुष्टि अभी नहीं हुई है | वह मकान मालिक से बात करने पर ही हो पाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है |
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा (अछनेरा )