25 करोड़ रुपए की लागत से कराए जा रहे विकास कार्य
अछनेरा -उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाला उत्तर प्रदेश- राजस्थान सीमा से लगा पूर्वोत्तर को पश्चिम से जोड़ने वाला ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण ब्रिटिशकालीन अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन आजादी से पूर्व अंग्रेजों के जमाने से अपना वर्चस्व आज तक बनाये हुए है। अपने 150 वर्ष पूरे कर चुके अछनेरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ, बनारस, रामनगर, पटना, हावड़ा, कलकत्ता, गुवाहाटी, झांसी, खुजराहो आदि शहरों की ओर रेल यात्रा की जा सकती है। अभी अछनेरा जं. स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण कार्य चल रहा है, जिसके अंतर्गत लगभग 25 करोड़ रुपए से रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य किये जा रहे हैं, कार्य पूर्ण होने पर अछनेरा रेलवे स्टेशन से रेलयात्रा करने वाले लोगों को बेहतर यात्री सुविधाएं मिल सकेंगी।
अछनेरा जं. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौ मीटर लंबाई की निर्माणधीन दो मंजिला मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का कार्य प्रगति पर है जिसके अंतर्गत मुख्य इमारत के कॉलम और प्लेंथ बीम का कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्य इमारत के पिलरों को भरने के साथ ही मिट्टी भराई का काम काफी तेज गति से जारी है। लाल सिंह और सौरभ इंजीनियर रेलवे स्टेशन अछनेरा ने बताया की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्विकास के तहत दो मंजिला मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है लगभग एक माह के भीतर पहली मंजिल की छत डालने का कार्य आरंभ हो जायेगा। सर्कुलेटिंग एरिया के निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने को है सर्कुलेटिंग एरिया का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मुख्य प्रवेश द्वार के पिलर खड़े किये जा चुके हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर नये यात्री शेड के फाउंडेशन बनकर तैयार हैं टिनशेड के स्ट्रक्चर बनाये जाने का कार्य जारी है। प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर फ्लोरिंग के लिए ग्रेनाइट पत्थर आ चुका है जल्द ही सभी प्लेटफॉर्म पर फ्लोरिंग का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लिफ्ट, एस्क्लेटर और 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज के फाउंडेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्लेटफॉर्म 2 और 3 पर लिफ्ट और एफ.ओ.बी के फाउंडेशन का कार्य भी प्रगति पर है।
*अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ये कार्य होंगे।*
स्थानीय कला और संस्कृति के अनुभव के साथ प्रवेश और निकास द्वार, सौंदर्यपूर्ण चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला बरामदा, बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया, चौड़ी सड़कों के साथ सुगम पहुंच, पैदल यात्रियों एवं वाहनों के लिए मार्ग की व्यवस्था, साथ ही ड्रॉप और पिकअप की सुविधा, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, जल निकासी व्यवस्था में सुधार, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का विस्तार, कोच इंडिकेशन डिस्प्ले सुविधा, प्रमुख स्थानों पर सूचना प्रदर्शन, जीपीएस घड़ियां, रोशनी के स्तर में सुधार, स्टेशन भवन की ऊर्जा दक्षता में सुधार, कम ऊर्जा वाली एलईडी रोशनी, बुकिंग कार्यालय में सुधार, टिकट वेडिंग मशीन, वातानुकूलित परीक्षालय, उच्च स्तरीय पूर्ण लंबाई प्लेटफार्म, उचित बैठने की सुविधा के साथ प्लेटफार्म शेल्टर शीतल एवं सामान्य पेयजल बूथ की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा स्टेशन के नाम बोर्ड के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले साइनेज, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं में सुधार, प्रवेश रैंप, आरक्षित पार्किंग, कम ऊंचाई वाले काउंटर, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, सहायता बूथ, रैंप के साथ प्लेटफार्म की पहुंच, कम ऊंचाई वाला वाटर बूथ, एफओबी स्टेयरस् एवं रैंप और लिफ्ट का उपयोग, एस्केलेटर, सूचना प्रणाली अभिगम्यता, उद्घोषणा प्रणाली, शहर के दोनों छोरों को जोड़ने के लिए एंड टू एंड थ्रू एप्रोच के लिए 12 मीटर चौड़े एफओबी का प्रावधान, यात्रियों एवंं रेल कर्मचारियों के लिए लिफ्ट का प्रावधान, यात्री सुरक्षा बनाना, सहायता बूथ- यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए, प्रवेश और निकास दोनों पर सहायता बूथ, सीसीटीवी कैमरे, हरितक्षेत्र और लैंडस्कैपिंग, हरित स्थानों का विकास, स्थानीय कला और संस्कृति का अनुभव, स्टेशन और परिसर के भीतर खुले स्थानों पर एकीकृत कला, स्थानीय कला और संस्कृति को एकीकृत करना, स्थानीय कारीगरों और रोजगार को बढ़ावा देना, स्थानीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित भवन के अग्रभाग का पुनर्विकास, यात्रियों को सूचित करने के लिए उपदेशात्मक तत्वों के रूप में साइनेज और सूचना बोर्ड लगाने जैसे कार्य किये जायेंगे।
विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा अछनेरा रेलवे स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित अछनेरा जंक्शन स्टेशन का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 6 अगस्त 2023 को किया था। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण मे 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे जिसमे सर्क्युलेटिंग एरिया, नई दो मंजिला बिल्डिंग, लिफ्ट एस्केलेटर, वेटिंग रूम, 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज सहित स्टेशन के दूसरी ओर भवन निर्माण कार्य होना है और रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत लिफ्ट और एस्केलेटर का फाउंडेशन का कार्य चल रहा है। मास्टर प्लान के अंतर्गत दो मंजिला इमारत, मुख्य स्टेशन बिल्डिंग के सामने 100 फीट का तिरंगा झंडा लगाया जायेगा और मीडियम में आकर्षक पौधे, फाउंटेंन प्रस्तावित है साथ ही ग्रीन एरिया, पार्क और अलग-अलग कार, मोटर साइकिल, ऑटो पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाईट रात्रि में अछनेरा स्टेशन रंग बिरंगी रोशनी से जगमगयेगा।
स्टेशन पर आधुनिक सुविधाऐ- जिसमें मुख्यतः परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण, प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना, खान-पान, स्टेशन मार्ग का चौडीकरण, प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार, उच्च गुणवत्ता की फर्श, संकेत बोर्ड/डिस्प्ले बोर्ड, कोच इंडिकेशन बोर्ड, एनाउंसमेंट प्रणाली, एफओबी, लिफ्ट, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं, एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड, कीओस्क, स्टेशन रोड का चौडीकरण आदि प्रस्तावित कार्य है| अछनेरा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।