Report Zeeshan ahmad
। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का होली मिलन समारोह प्रतिवर्ष की भांति भव्यता के साथ स्थानीय मुरलीधर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाड़ा बिहारी दास जनरल गंज मथुरा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भारी संख्या में विप्र बंधुओं ने उपस्थित होकर एक दूसरे के गले मिलते हुए सामाजिक समरसता के पर्व होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि गण एड. सुप्रीम कोर्ट पं. यामिनी रमण आचार्य एवं उत्तर प्रदेश बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय परिवेश में ब्राह्मण समाज को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की तथा हर हाल में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। मुख्य रूप से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश कौशिक एड. एवं प्रदेश महामंत्री पन्ना लाल गौतम ने संबोधित करते हुए विप्र समाज से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने एवं एक दूसरे के हितों का ध्यान रखते हुए संगठित रहने की अपील की तथा राष्ट्र समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका राष्ट्रहित में निर्वहन करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कवि डॉ. रमाशंकर पाण्डेय, विनीत गौतम, देवी प्रसाद गौड़ ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को गुदगुदाते हुए भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डी.एस. दीक्षित एवं प्रोफेसर लावण्य कौशिक का सम्मान भी किया गया