अकोला में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का विशाल त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम संपन्न

कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के थानाक्षेत्र कागारौल के अकोला कस्बे के मिनी स्टेडियम में बजरंगदल द्वारा हजारों नौजवान व दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा धारण कराई गई। अकोला कस्बा में आज भगवा मय दिखाई दिया। त्रिशूल दीक्षा को लेकर हिंदू नौजवान व दुर्गावाहिनी के कार्यक्रताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था। बड़ी संख्या में त्रिशूल धारण करने के लिए बहिनें भी मिनी स्टेडियम पहुंची। मिनी स्टेडियम के सभागार में सभा कार्यक्रम किया गया। सभा की अध्यक्षा सी पी चाहर व कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के जिला संयोजक यदुवीर चाहर व मंच संचालन मनोज शर्मा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए

प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि आज जिस तरह से कुछ जिहादी मानसिकता के लोग इस देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे हिंदू समाज को सचेत होना चाहिए। बड़ी संख्या में हिंदू समाज का धर्मान्तरण कराया जा रहा है। हिंदू समाज को जातियों में बांटकर कुछ राजनीति लोग जिहादियों का समर्थन कर रहे हैं। इससे हिंदू समाज को सचेत रहना होगा। नहीं तो जिहादी लोग भारत में और विभाजन कर देंगे। प्रांत उपाध्यक्ष सुनिल भाई पाराशर ने कहा आज जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदू व उनके मठ मंदिर पर हमले हो रहे हैं व हिंदुओं की हत्या हो रही। यह हिन्दू समाज के लिए चेतावनी है कि जिस दिन इस देश में जिहादियों की जनसंख्या बराबर हो जाएगी उस दिन बंगलादेश जैसी घटनाओं की पुनरावृति भारत देश में होगी।

जिससे हिन्दू समाज को सचेत होना चाहिए। बजरंगदल देश में लाखों नौजवानों व बहिनों को त्रिशूल धारण कराकर के राष्ट्र, धर्म, व समाज की रक्षा का संकल्प दिलवाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम त्रिशूल दीक्षा के बाद कार्यकताओं का पथ संचलन अकोला में निकाला गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी, विभाग संयोजक आर के इंदौलिया, जिला संयोजक यदुवीर चाहर, अमरपाल चाहर, अशोक लावानियां, सत्य प्रकाश लवानियां, जितेंद्र सिंह चाहर, रामराज पहलवान, राहुल जोशी, रामप्रकाश फौजी , जीपीपाठक पुष्पेंद्र चाहर, सोनू चाहर , अचल रावत, प्रभात चाहर,सोनू चाहर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles