अंतर्राष्ट्रीय वसुंधरा रत्न पुरस्कार 2022 आयोजन

मदन सारस्वत
श्री धाम वृंदावन स्थित सेठ मुरलीधर मानसिंहका सेवा सदन रुकमणी बिहार वृंदावन में वृद्धजन सम्मान समिति अंतरराष्ट्रीय रैस्पेक्ट ऐज इंटरनेशनल संस्था के तत्वावधान में 59 वां अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न पुरस्कार 2022 का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सह संस्थापक डॉ गिरीश चंद्र गुप्ता जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर वी डी अग्रवाल बरसाने से पधारे संत विनोद बिहारी दास जी महाराज के द्वारा श्रीमद जगद्गुरु महामहोपाध्याय श्री रामभद्राचार्य जी महाराज एवं श्रीमद जगद्गुरु द्वाराचार मलूक पीठाधीश्वर डॉ श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज को अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न 2022 के साथ एक एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया साथ ही बरसाने से पधारे हुए प्रमुख संत विनोद बिहारी दास जी महाराज ने कहा कि आज जिस प्रकार से हमारे भारतवर्ष में वृद्धजनों का अनादर और अपमान समाज के द्वारा किया जा रहा है यह बड़ा ही चिंताजनक है इसका अति शीघ्र समाधान होना चाहिए श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि माता-पिता का स्थान वृद्ध आश्रम में नहीं अपितु घर में है बच्चों को चाहिए कि सही में माता-पिता की सेवा करके उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते रहें परम पूज्य संत श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे भारतवर्ष में वृद्ध आश्रम बनते चले जा रहे हैं यह एक कुरीति का प्रतीक है माता पिता की सेवा तो भगवान से भी प्रथम पूज्य हैं जहां पर माता पिता की सेवा है पूजा है वहां पर धर्म अखंड रूप से विराजमान रहता है मंच संचालन करते हुए आचार्य रामविलास चतुर्वेदी रहे कहा कि भगवान ने अवतार लेकर के सदा माता पिता की सेवा की तथा उनका आशीर्वाद ग्रहण किया जिसके कारण ही वह समस्त संसार में प्रथम पूज्य कहलाए आज यदि हम घर में सुख शांति आनंद चाहते हैं तो माता पिता की सेवा करते रहना चाहिए संस्था के सह संस्थापक डॉ गिरीश चंद गुप्ता जी ने संस्था का परिचय कराते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य है की वरिष्ठ जनों का सम्मान सदैव होते रहना चाहिए वृद्धा आश्रम में जिस प्रकार से आज बच्चे अपने माता पिता को छोड़ कर आ जाते है यह उनका ही पतन का प्रतीक है तथा संस्था प्रत्येक वर्ष समाज के देश के हित में कार्य करने वालों को सम्मान करती चली आ रही है इसी क्रम में 59 वां अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न पुरस्कार का आयोजन किया गया कुमारी अस्मिता गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ महंत महान डॉक्टर आदित्यानंद जी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज श्री राधा प्रसाद देव जी महाराज आचार्य बद्रीश डॉ मनोज मोहन शास्त्री सुखदेव बाबा महाराज रसिया बाबा गोपेश कृष्ण दास जी महाराज महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट सौरभ गौंड स्वामी अमर दास आचार्य विनोद आचार्य बलराम सत्यमित्रानंद श्यामसुंदर बृजवासी सुखदेव बाबा प्रदीप आनंद दिनेश कौशिक डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी गोविंदानंद जी ईश्वरानंद रामानंद द्वारका प्रसाद चित्रकार परशुराम भैया इस्कॉन मंदिर से श्री पंचगोड़ा दास जी महाराज एवं श्रम कल्याण बोर्ड चेयरमैन राज्य मंत्री श्री रघुनाथ सिंह जी एस के शर्मा जी श्री हरि अभय दास जी पाली श्रीमती पुष्पा अग्रवाल स्वाति शर्मा जी अजीत शुक्ला जी श्रीमती प्रेम रानी सिंघल जी श्री डी सी शर्मा श्री श्याम सुंदर बंसल जी श्री दीपक प्रह्लाद अग्रवाल श्री गगन गुप्ता श्री जुगल किशोर श्रीमती स्वाती जैन श्री दीपक गोयल सुश्री छाया गौतम आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे मंच संचालन आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक डॉ गिरीश चंद्र गुप्ता जी ने किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles