अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्तदान महादान
आज 8 मार्च 2025, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव एडवोकेट संध्या राजभर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा (अंबेडकर नगर) में रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी निस्वार्थ सेवा और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सबसे पवित्र कार्य है, बल्कि यह स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। जहां एक तरफ कई पुरुष पूरी तरह स्वस्थ होने के बावजूद रक्तदान करने से घबराते हैं, वहीं एडवोकेट संध्या राजभर ने स्वयं रक्तदान कर एक मिसाल कायम की और यह साबित किया कि सच्ची सेवा भावना किसी भय या संकोच की मोहताज नहीं होती।
उनके इस प्रेरणादायक कार्य से हम सभी को सीख लेनी चाहिए और आगे आकर रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। आइए, इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम संकल्प लें कि हम भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
“रक्तदान करें, जीवन बचाएं!”
#अंतरराष्ट्रीयमहिलादिवस
#रक्तदान_महादान
#प्रेमा_राधे_ट्रस्ट
#एडवोकेट_संध्या_राजभर
#महिलाशक्ति