फतेहपुर सीकरी–सीकरी के ग्राम पंचायत दूरा में अंतरराष्ट्रीय बृद्धजन दिवस पर मंगलबार को गांव में बुर्जगों का सम्मान हुआ इस दौरान बुजर्गो ने खुशी जायर की। एम बीड़ी कॉलेज के प्रबंधक डॉ भूरी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जगह-जगह स्थानों पर पहुँचकर बृद्धजनों का माला स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान विपिन अग्रवाल,महेश शुक्ला,सुभाष उप्रेती,भोला शर्मा, शिवकांत,विराट कहरवार,शामिल हुए निरोति राजपुत ने बताया कि बुजर्गो का सम्मान ही नोजवान युवा पीढ़ी का भविष्य है समय समय पर बृद्धजन का आशीर्वाद लेना चाहिए। विपिन अग्रवाल न कहा कि जब मेरे दादा थे में कितना निश्चित रहता था जब हम कितना भी दुःख तकलीफ,अवसाद के दुःख क्यो न हो उनके पास जाते ही दुःख पिघल जाता है बुजर्ग हमारे घर की वो खिड़कियां है जहां से सदैव शीतल हवाए ही आती है।