मथुरा ( मदन सारस्वत ) थाना कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलान्स टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को चोरी के सात वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें मोटर साईकिल, स्विफ्ट डियाजर कार, स्कार्पियो गाडी शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर विजय कुमार सिंह के मुताबिक आरोपियों को जन्मभूमि लिंक रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद चोरी के वाहनों के सम्बन्ध में थाने पर धारा 41, 102 सीआरपीसी व 411, 414, 420, 468, 471 आईपीसी के तहत कार्रवाही की गई है। महादेव पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी पल्सो थाना गोवर्धन, अनुप उर्फ वीर पुत्र घनश्याम निवासी पल्सो थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, नरेश उर्फ जान पुत्र राधारमन निवासी पल्सो थाना गोवर्धन, राजेश पुत्र हरस्वरूप निवासी पल्सो थाना गोवर्धन, जाहुल पुत्र स्माइल निवासी गांव बैरागी का बास थाना सीकरी जनपद भरतपुर तथा आसम पुत्र छोटा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी जटवास थाना सीकरी जनपद भरतपुर हैं। इनके कब्जे से स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 85 एजे 8485 रंग इस गाडी की चोरी की रिपोर्ट इसी साल दर्ज हुआ था। स्विफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 85 बीटी 7459, स्कार्पियों गाडी संख्या यूपी 85 एएन 2566 रंग सफेद (घटना में प्रयुक्त वाहन), मोटर साइकल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर, मोटर साइकल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट रंग स्लेटी, मोटर साइकल एचएफ डिलक्स बिना नम्बर प्लेट काला रंग, मोटर साइकल पैशन प्रो रंग ब्लेक बिना नम्बर प्लेट, मोबाइल साइकल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला, मोटर साइकल सुपर स्पलैण्डर रंग काला, मोटर साईकिल हीरो एपीडीवी रंग काला बरामद की गई है। कार्रवाही करने वाली पुलिस टीम में विजय कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर, अनुज कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे, धीरज कुमार गौतम एसओजी प्रभारी, सोनू कुमार सर्विलान्स प्रभारी, योगेश कुमार उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कृष्णानगर थाना कोतवाली, रोहित कुमार उप निरीक्षक चौकी प्रभारी हाईवे मण्डी थाना हाईवे आदि शामिल थे।